Monday, March 16, 2015

गौल्देयो

गौल्देयो
गौल्देयो देवता की पूजा हमारे पहाड़ में गर्मी के मौसम में गौल्देयो देवता पूजा जाता हैं शायद आप लोगों को भी पता हो इसके बारे में जब भीसण गर्मी पड़ती है तब यह पूजा करायी जाती है। सारे गांव के जो ग्वाले होते है जंगल में जा कर जहाँ भी गौल्देयो देवता का मंदिर होता है वहां पर पूजा होती है पूजा में पूए, खीर इत्यादि बनते है। कहा जाता है इस पूजा को करने के बाद बारिश जरूर होती है ,और ये सच भी है मैने भी देखा है अपने आँखों से और कई बार हमारे बुजर्गो ने भी बताया हम लोगों ने अपने समय में बुहत बार यह पूजा की है।


श्याम जोशी अल्मोड़ा (चंडीगढ़ )
( सर्वाधिकार सुरक्षित )

No comments:

Post a Comment