Monday, June 29, 2015

बासुली सेरा बग्वाली पोखर

बासुली सेरा बग्वाली पोखर अत्यंत मनभवान दिखता है इन खेतों पर आजकल रोपाई की जा रही है  इस बार पहाड़ो में जल्दी बारिश न होने के कारण रोपाई लेट हो चुकी है।

द्वाराहाट  को जाते समय काफी अच्छी जगह मिली देखने को टेडी मेडी सड़के आस पास कभी चीड़ के पेड़ तो कभी देवदार या फिर बांज के पेड़ काफी देखने योग्ग जगह है।


आप लोग भी गांव से जुडी हुई यादोँ को ताज़ा करे और इस मंच पर साँझा करें!

हमारा उदेश्य उत्तराखण्ड़ की सुंदर एवं रमणीय स्थान, ऐतिहासिक स्थान ,धर्म स्थलों की तस्वीरों के साथ और उन से जुडी जानकारी को दिखाना ताकि जो लोग पहाड़ से बाहर रह रहे हो और जिनक जन्म वहाँ नही हुआ है। उन लोगो कोअपनी संस्कृति से परिचित कराना।

जुड़ये अपनी संस्कृति से हमारी संस्कृति हमारी धरोहर है !

आप अपनी बचपन से जुडी यादें एवम लोक संस्कृति, कला व गीत-संगीत से जुड़े बिषयों पर अपनी पोस्ट को हमारे इस पेज के साथ साँझा कर सकते है !

श्याम जोशी
फोटोग्राफी - श्याम जोशी ( बासुली सेरा बग्वाली पोखर)

No comments:

Post a Comment