Friday, May 8, 2015

याद आये बचपन के वो दिन



जून का महीना जहाँ दोपहर की गर्मी और काफलो का पकना पर करे भी तो क्या करे हम हुए बच्चे  बड़े बड़े जंगलो में हमें नही भेजा जाता था बस ईजा लाने वाली ठहरी जब से काफल पकने शुरू होते थे बस   ईजा से  कचकचाट् लगाने वाले हुए वो ''ईज कधिन जाली क सबुल काफूव ले खे हली हमुल आयि ले चाखि नि रे'' ईजा के पास समय के वजह से जाने का टाइम नही लग पाता फिर भी ईजा का मन हुआ एक दिन चली जाती थी एक टोकरी लेकर झोले में या पोलिथिन में काफल का स्वाद बिगड़ जाता है सारा रस निकल जाता है। 

उस दिन हम दोहपहर में सोते भी नही थे सुबह से तैयारिया चल रही होती थी लहसून का नमक पीस के रखना कब ईजा आये और कब काफलो पर टूट पड़े जब काफलों की टोकरी सामने होती थी खुशी के मारे उछल पड़ते थे। 
kafal


वही एक फल जो होता तो बेहद स्वाद पर इसको तोड़ने में बड़ी मुश्किल होती है हिसालू  खाने के लिए खुद  ही जाते थे घर वाले  कहते थे सुबह सुबह खाने चाहये दिन में खाने से बीमार हो जाओगे  और हम सुबह सुबह चले जाते थे गाड़ की तरफ हिसालू खाने पर खाते कम थे कांटे ज्यादा चुब जाते थे फिर भी खाना नही छोड़ते थे। 

आज जब भी बचपन की याद आती है तो इन बातो को याद करके मन बड़ा भाउक हो उठता है। 

श्याम जोशी अल्मोड़ा (चंडीगढ़ )
( सर्वाधिकार सुरक्षित )

No comments:

Post a Comment