Wednesday, March 16, 2016

चलो चलें हम स्कूल चलें ।

चलो चलें हम स्कूल चलें । 

आने वाले भविष्‍य की आश लेकर। 
नन्हे कंधों पर किताबों का बोझ उठा कर।। 

चलो चलें हम स्कूल चलें । 


घर से निकल पड़ते हम  दूर पहाड़ियों पर। 
हसते चिलाते खेलते उँचे निचे राहों पर ।। 

चलो चलें हम स्कूल चलें । 

कुछ कर गुजरने की जिद मन में ठानी।
आगे पीछे दौड़ पड़े करते मन मानी।। 

चलो चलें हम स्कूल चलें । 

आज के दिन  लड़ते झगड़ते रहते हम ।
कल एक दूसरे के साथ में खेलते हम।।

चलो चलें हम स्कूल चलें । 


रचना 
श्याम जोशी (अल्मोड़ा चंडीगढ़ )

Tuesday, March 8, 2016

कभी भारी का बोझ तो कभी गरीबी का बोझ

कभी भारी का बोझ तो कभी गरीबी का बोझ 

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर में अपने पहाड़ी माताओं के जब्जे को सलाम करता हूँ।  उन्हें ना तो इस दिवस का पता होगा ना ही इसका मतलब वैसे तो हमारे पहाड़ी महिलाओं के लिए रोज हे दिवस होना चाहये वो क्यों  क्या तुम कभी ४ किलोमीटर दूर से सर पर रखकर घास लाएं हो लकड़ी लाएं हो या गोबर की डलिया उठा कर ले जाते हो नही ना तो ये सब हमारी माँ लोग अभी भी करती है पहाड़ में रहकर सुबह से शाम तक इन्हीं कामो में उनकी ज़िन्दगी गुजर जाती है। 
ईजा आज भी वही काम करती है जो पहले करती थी उसके लिए कुछ नही बदला ना वो गोबर का डाला  ना वो लकड़ की गठरी नही वो घास के लूट सर पर रख कर घर लाने को सायद वो फिर उमींद में रहती है कभी तो नया सेबरा होगा फिर नया सबेरा आएगा उसकी आशाएं अपने बच्चों से जुडी होती है अपना खा नि खा के सब अपनों के लिए समर्पित करती है। 


सलाम करता हूँ में उस माँ को जिसके सर पर रोज रहता है बोझ कभी भारी का बोझ तो कभी गरीबी का बोझ वो माँ फिर भी करती है अपना काम ऐसी माँ को मेरा बारंबार प्रणाम।।


लेख 
श्याम जोशी अल्मोड़ा (चंडीगढ़ )
( सर्वाधिकार सुरक्षित )
फोटोग्राफ़ी -श्याम जोशी