Wednesday, March 16, 2016

चलो चलें हम स्कूल चलें ।

चलो चलें हम स्कूल चलें । 

आने वाले भविष्‍य की आश लेकर। 
नन्हे कंधों पर किताबों का बोझ उठा कर।। 

चलो चलें हम स्कूल चलें । 


घर से निकल पड़ते हम  दूर पहाड़ियों पर। 
हसते चिलाते खेलते उँचे निचे राहों पर ।। 

चलो चलें हम स्कूल चलें । 

कुछ कर गुजरने की जिद मन में ठानी।
आगे पीछे दौड़ पड़े करते मन मानी।। 

चलो चलें हम स्कूल चलें । 

आज के दिन  लड़ते झगड़ते रहते हम ।
कल एक दूसरे के साथ में खेलते हम।।

चलो चलें हम स्कूल चलें । 


रचना 
श्याम जोशी (अल्मोड़ा चंडीगढ़ )

No comments:

Post a Comment