Tuesday, July 19, 2016

ईजा बौज्यु का सपना जो बनते बनते बिख़र गया

एक बूढ़े हो चुके ईजा बौज्यु का सपना बनते बनते उम्र के आंखरी पड़ाव में बिखर गया जिस बेटे को इज्जा बौज्यु ने पाला बड़े ही प्यार दुलार से पलने डाले में सुलाया झुलाया बड़े प्यार से बौज्यु ने घुकी कानमे में बैठा के घुमाया हर जगह बड़े प्यार से आज वो उनके साथ नहीं उम्र के आंखरी पड़ाव पे ईजा बौज्यु है पर बेटा उनके साथ नहीं है !

एक वक़्त था जब वो हुआ था सारे गावं में नामकरण का न्योता देके खुशियाँ मनाई गई उनका सपना था बेटा बड़े होके काबिल बने नेक बने ख़ूब पढ़े लिखें पढ़ लिख कर नौकरी लगे तो सरकारी फ़ौज में ही लगे और आगे जा के हमारे बुढ़ापे का सहारा बने यही सपने वो देखने लगे वक़्त बीतता गया कितनी ही नींदे गई उन ईजा बौज्यु की रातों की तब उस बेटे को वक़्त के साथ आख़िर काबिल बना ही दिया !

एक दिन बेटे की फ़ौज की लग गई सरकारी नौकरी अपने पैरों पे बेटा खड़ा हो गया फ़ौज की सरकारी नौकरी लगने पर भी ईजा बौज्यु ने पुरे गावं के साथ खुशियाँ मनाई उनका जो सपना था वो पूरा होने चला था जो सपने उसके पैदा होने से लेके देखे वो कुछ हद तक पूरा हो चला था इसके बाद उन्होंने चाहा नौकरी लग गई अब ब्याह भी हो जाए बेटे का कहीं से रिश्ते की बात चली पक्का हुआ रिश्ता जैसे ही तो अचानक आ गया फ़रमान नौकरी से की सीमा पे युद्ध छिड़ गया जल्दी पहुँचो बेटा चल पड़ा अपने ईजा बौज्यु से आशीर्वाद लेके जो !

ईजा बौज्यु को गर्व तो हो रहा था बेटे को विदा करते हुए पर उस बूढ़े हो चुके ईजा बौज्यु को एक डर भी था क्योँ की देश की सीमा पे युद्ध पे जो जा रहा था उनका लाल उनकी आँखे नम थी पर यह भी था दिल में एक उम्मीद लगाये की अभी तो ब्याह भी करना है उसके आने के बाद बेटा चला गया ईजा बौज्यु अपने कारबार में लग गए तभी एक तीन दिन बाद एक सन्देश है आया की उनका बेटा युद्ध में देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गया !

उन ईजा बौज्यु के सपने सहारा बिखर गया उन्हें गर्व था अपने बेटे पे देश की रक्षा करते हुए उनका जो नाम रौशन कर चला वो पर वो ईजा बौज्यु तो उम्र के आंखरी पड़ाव पे होने के बाद आज अकेले रह गए चले गया उनका बेटा लाल जाते जाते सब कुछ दे गया पर उनका सपना बनते बनते बिखर गया चला गया हमेशा के लिए ||                  

"जय हिन्द जय भारत जय उत्तराखंड"
लेख
दीपा कांडपाल ( गरुड़ बैजनाथ)
(सर्वाधिकार सुरक्षित)

No comments:

Post a Comment